नई दिल्ली: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. वाई एस चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जानने वाला प्रत्येक व्यक्ति उनके निधन के समाचार से गहरे दुख में है। हर कोई इस बात से सहमत होगा कि हाल के वर्षो में वे बेहद लोकप्रिय बुद्धिजीवी, राष्ट्रपति, हस्ती, वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ थे और इससे बढ़कर इस समय के महान इंसान थे।डॉ. कलाम की मानवता का पता इस बात से भी चलता है कि उन्होंने अपने निधन पर सम्मान स्वरूप देश के लिए और अधिक काम करने और इस अवसर को सम्मान देने हेतु अवकाश दिवस के रूप में न मनाने की घोषणा की थी।
डॉ. कलाम एक दूरदर्शी थे जिन्होंने अपने प्रयासों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग दिया। उन्होंने हम सभी को और विशेष तौर पर देश के युवाओं को अपनी पुस्तकों और बच्चों को उनसे संपर्क कार्यक्रमों के द्वारा प्रेरित किया। निस्वार्थ सेवा में कार्यरत रहते हुए वे हमसे विदा हो गए।
मैं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री के रूप में भी देश के समस्त वैज्ञानिक समुदाय के साथ उनका स्मरण करता हूं। मैं डॉ. कलाम के बड़े भाई और अन्य सभी परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वो दुख की इस घड़ी में उन्हें इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।