भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इंग्लैंड दौरे पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. ये रिकॉर्ड है सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का. सचिन तेंदुलकर ने अपने दस हजार रन पूरे करने के लिए 259 परियां खेली थीं.
जबकि विराट कोहली ने अभी सिर्फ 200 परियां ही खेली हैं. जबकि वह 9588 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड में भारतीय टीम को तीन वनडे मैच खेलने हैं. इसलिए यहां विराट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. हालांकि तीन मैचों में इसे पूरा कर पाना विराट के लिए आसान नही होगा. लेकिन विराट ने अभी सचिन से 59 कम परियां खेली हैं. ऐसे में एक बात तो तय है कि वह अगर इंग्लैंड दौरे पर ये रिकॉर्ड नही तोड़ पाते हैं तो आगे उनके पास और भी मौके होंगे.
विराट कोहली इस समय क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. वह इस पर खासा ध्यान देते हैं. 2012 के बाद से कोहली ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया. और फिटनेस ट्रेनिंग में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताया. जिससे उन्होंने अपने वजन को भी कम किया है. ऐसा कहा जाता है कि विराट की फिटनेस के पीछे टीम इंडिया के पूर्व कोच डक्कन फ्लेचर का बड़ा हांथ है.
विराट कोहली ने खुद ही बताया था कि उन्हें कोच डक्कन फ्लेचर ने ट्रेनिंग, खान-पण और फिट रहने के बारे में सलाह दी थी. उसके बाद से ही विराट ने अपना पूरा ध्यान फिटनेस पर दिया.
विराट कोहली मौजूदा समय में जबरदस्त बल्लेबाज हैं. उन्होंने 66 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे 5554 रन बना चुके हैं. जिसमें विराट ने 21 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि छ दोहरे शतक जड़े हैं. वहीं 208 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें वह 9588 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 35 शतक और 46 अर्द्धशतक लगाए हैं.