फीफा फुटबाॅल वर्ल्डकप के 21 वे संस्करण के शुरु होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है। सभी टीमों के वार्मअप मैच भी लगभग पूरे हो गये है तो एेसे में खिलाड़ी बस अब इसके शुरु होने का इंतजार कर रहे है। खिलाड़ी भी अब एक दूसरे का मनोबल तोड़ने व जोड़ने में लगे हुए है।
इसी बीच क्रोएशिया के मिडफिल्डर लुका का एक बयान आया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बयान में लुका ने मेसी को लेकर एक टिप्पणी की है तो चलिए हम आपको बताते है कि लुका ने मेसी के बारे में क्या कहा। क्रोएशिया के इस मिडफिल्डर का पूरा नाम माॅडरिक लुका है।
इन्होंने मेसी के बारे में कहा कि ‘जिस टीम में मेसी हों वह टीम जरुर खतरनाक होगी।’ तथा जब उनसे पूछा गया कि इस वर्ल्डकप में कौनसी टीम प्रबल दावेदार है तो उन्होंने कहा कि इस बदलते दौर की टीमों में किसी भी टीम को कमजोर आॅकना बाकी टीमों की सबसे बड़ी कमजोरी होगी।
इन सभी के साथ ही उन्होंने मिडफिल्डर की भूमिका पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि टीमो में खिलाड़ियों के साथ ही खेलने का तकनीक भी बदलती जा रही है। कुछ मिडफिल्डर गोल बचाव पर जोर दे रहें है तो कुछ आक्रमण पर।