बुलन्दशहर: दिनांक 31-07-2015 को समय करीब 0945 बजे थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत पारस डेरी के पास जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक श्री अजय शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी नयाबाग थाना स्याना अपनी मोटर साइकिल से स्याना जा रहे थे। मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा श्री अजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
इस संबंध में थाना स्याना पर मु0अ0सं0 214/15 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
जमीनी विवाद को लेकर युवती की गोली मारकर हत्या
जनपद इलाहाबाद/थाना सराय इनायत
दिनांक 31-07-2015 को समय लगभग 1100 बजे थाना सराय इनायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुदनीपुर निवासी रिन्कू उर्फ रतन सिंह अपने खेत में जेसीबी से खेत बराबर करा रहा था । इस दौरान उपेन्द्र वीर सिंह के खेत की मेड टूट गयी जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया । जिसमें रिन्कू उर्फ रतनवीर द्वारा कु0 ममता सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्री श्री उपेन्द्र वीर सिंह की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस संबंध में थाना सराय इनायक पर मु0अ0सं0 343/15 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।