लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने गोमती नगर राजीव गांधी द्वितीय वार्ड के विराम खण्ड स्थित रामभवन, लखनऊ में चैपाल लगाकर क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को सुना। चैपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय जनता ने मंत्री से मिलकर अपनी क्षेत्रगत और व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञात हो कि इस चैपाल में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु राजस्व, नगर निगम, जल संस्थान, समाज कल्याण, महिला कल्याण, विकलांग कल्याण, बेसिक शिक्षा, विद्युत विभाग, तथा स्वास्थ्य विभागों से अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश मंत्री जी द्वारा दिया गया था।
श्री टण्डन ने चैपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दिलवाई। बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्रों के साथ-साथ लाभकारी योजनाओं विशेष रूप से पेंशन लाभ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना आदि के लिए आवेदन हेतु नाम प्रस्तुत किया।
मंत्री श्री टण्डन ने नागरिकों की विविध समस्याओं के निस्तारण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया तथा आवेदनों पर भी शीघ्र कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर पार्षद श्री अरूण तिवारी, श्री के0के0 जायसवाल, श्री अश्विनी बाजपेयी, श्री शैलेन्द्र राय, श्री बी0के0 मिश्रा, श्री रूपकुमार वर्मा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।