रायपुर: बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के सुरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में विकास यात्रा अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी पीएम मोदी से 4 साल का हिसाब मांग रहे हैं, मैं उनको कहना चाहूंगा कि हम आपको जवाब नहीं देंगे। जनता ने हमें सत्ता सौंपी है। आप हमसे पिछले 4 साल का हिसाब मांग रहे हैं और जनता आपसे 4 पीढ़िया का हिसाब मांग रही है। क्यों कुछ नहीं हुआ?’
छत्तीसगढ़ का सरगुजा और बस्तर जिला आदिवासी बहुसंख्यक इलाका है, जहां शुरू से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और बीजेपी ने कांग्रेस के दबदबे वाले क्षेत्र में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए काम शुरू कर दिया है।
अमित शाह ने अपने भाषण में सेना और सीमा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित किया है। पाकिस्तान दिन और रात हमला करता था, लेकिन इस सरकार में हमारी सेना वहां (सीमा पार) गई, सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर ‘भारत माता की जय’ का नारा बुलंद किया। इस सरकार ने भारत को दुनिया के सामने एक सम्मानजनक तस्वीर पेश की है।’
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सरगुजा में बेहतर सड़क और रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पहले इंटरनेट सेवा प्राप्त है और जल्द ही इस क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। रमन सिंह ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों से हवाई जहाज का सफर करना आसान होगा।
oneindia