देहरादून: श्री बी0 एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, ने श्री सतीश शुक्ल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा लिखित कहानी संग्रह ‘आस-पास’ का विमोचन पुलिस लाईन देहरादून स्थित सभागार में किया। इस अवसर पर श्री ए0बी0लाल (पुलिस महानिदेशक अवकाश प्राप्त), श्री अनिल के रतूडी, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक ,प्रशासन, श्रीमती ऊषा शुक्ला (आई0ए0एस0) सहित पुलिस मुख्यालय एवं जनपद देहरादून के अधिकारी/कर्मचारी, साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री डा0 राम विनय सिंह डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज देहरादून द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष श्री सतीश शुक्ल का कहानी संग्रह “और लड़की जीत गई“ का विमोचन महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया था। इस पुस्तक की कहानियों को पाठकों द्वारा बहुत पसन्द किया गया है।
श्री शुक्ल द्वारा विभागीय सांस्कृतिक/साहित्यिक कार्यक्रमों में बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है। इनके द्वारा वर्ष 2009 में पुलिस विभाग के लिए दहेज की कु्ररीति से निपटने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था पर आधारित एक लघु चल-चित्र का निर्माण भी कराया गया था। श्री शुक्ल द्वारा एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ अपने सृजन को पुस्तकों के रूप में प्रकाशित कराके हिन्दी साहित्य में अमूल्य योगदान दिया गया है। इससे पूर्व श्री शुक्ल का वर्ष 2013 में कहानी संग्रह “और लड़की जीत गयी“ तथा वर्ष 2014में उपन्यास ”इत्ती सी बात“ प्रकाशित हो चुका है।
श्री शुक्ल द्वारा लिखित कहानी संग्रह ‘आस-पास’ का प्रकाशन विनसर पब्लिशिंग कम्पनी देहरादून द्वारा किया गया है। “आस पास“उनका दूसरा कहानी संग्रह है जिसमें 12 मार्मिक कहानियाँ संकलित हैं। ये हमारे पास घटित घटनाओं की जीवन्त बानगी है। ये मन को स्पर्श करती हैं। कभी ये मन को गुदगुदाती है तो कभी आंखे नम कर जाती हैं। कहानियों में नारी की समाज में स्थिति और शोषण के प्रति ध्यानाकर्षण किया गया है। परिवारिक सम्बन्धों का जीवन्त वर्णन हैं। हर उम्र के पाठक हेतु पठनीय रचना है।
आज दिनांक 31.07.2015 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हुए निवर्तमान श्री सतीश शुक्ल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था (आईपीएस बैच वर्ष-2000), के सम्मान में पुलिस लाईन देहरादून स्थित सभागार में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री बी0 एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अनिल के0 रतूडी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एव0 कानून व्यवस्था, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, श्री पी वी के प्रसाद, महानिरीक्षक जेल/प्रशिक्षण,श्री अमित कुमार सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, श्री संजय गुन्जयाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र एवं पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विदाई समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा श्री शुक्ल के पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए किये गये कार्यो की सराहना की गई व अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। अंत में श्री शुक्ल द्वारा पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वे अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके।
कार्यक्रम का संचालन श्री सदानंद शंकरराव दाते, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पी/एम) द्वारा किया गया तथा श्री शुक्ल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री शुक्ल को भावपूर्ण विदाई दी गयी।
श्री सतीश शुक्ल का जीवन परिचय : वर्ष 1983 में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुए तथा राज्य वन सेवा कालेज देहरादून, एसीएफ हल्द्वानी नैनीताल, उपाधीक्षक एटीआई नैनीताल,उपाधीक्षक बिजनौर, जालौन, पीलीभीत, गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर, देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून,पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग, अल्मोडा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पी0/एम0 मुख्यालय, उपमहानिरीक्षक पी0/एम0 मुख्यालय उत्तराखण्ड तथा वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के पद पर तैनात थे।
श्री शुक्ल को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है l