देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। केबिनेट द्वारा महिला कल्याण कोष के गठन हेतु 5 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है,
इसके साथ ही महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कल्याण के लिए अन्य योजनाए भी शुरू की जा रही है। जो आगंनबाड़ी कार्यकत्री स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहती है उनके लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ की लगभग सभी मांगो को मान लिया गया है तथा मानदेय वृद्धि की मांग के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को पत्र भेजा जा रहा है।