लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद आजमगढ़ में घर पर भण्डारे के कार्यक्रम के दौरान लगी आग से हुई 04 महिलाओं एवं 02 बच्चियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि जनपद आजमगढ़ में बालेश्वर राम निवासी कोटवा (चकबंगाली) थाना रानी की सराय के घर पर भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें उनके रिश्तेदार आदि मौजूद थे। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेण्डर के पास आग लग गई। इस घटना में कमरे में बन्द 04 महिलाओं एवं 03 बच्चियों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 04 महिलाओं व 02 बच्चियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।