नई दिल्ली: महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पूनम यादव आईसीसी महिला गेंदबाजी टी-20 रैंकिग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। पूनम ने एशिया कप में 9.14 की औसत से सात विकेट लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ पूनम ने खिताबी मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे। पूनम के 611 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके 669 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड की लेई कास्पेरेक रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। कास्पेरेक के 640 अंक हैं।
एशिया कप के खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की रुमाना अहमद हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाते हुए वह 12वें स्थान पर पहुंच चुकी हैं। रुमाना ने एशिया कप के खिताबी मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ ही 23 रन भी बनाए थे, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टी-20 महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 573 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। मिताली राज 584 अंकों के साथ छठें स्थान पर काबिज हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफानी टेलर 676 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 670 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।