लखनऊः प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डाॅ0 धर्म सिंह सैनी ने आज उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी द्वारा आयोजित योग दिवस 21 जून, 2018 के अन्तर्गत (15 जून 2018 से 30 जून 2018 तक) ‘योग पखवाड़ा‘ का शुभारम्भ मालवीय सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय में दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि योग दीर्घायु होने के लिए एक महत्वपूर्ण क्रिया है। यदि हम स्वस्थ नहीं होंगे तो दीर्घायु भी नहीं हो सकते। 21 जून 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में मनाया जायेगा, जिसकी शुरूआत आज लखनऊ विश्वविद्यालय से हो रही है। उन्होने इस अवसर पर इस योग समारोह में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रोफेसर, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
सचिव आयुष, श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि 21 जून (योग दिवस) की पृष्ठभूमि में यह कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योग के प्रति जागरूकता व रूचि बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। योग के माध्यम से व्यक्ति निरोग व तनाव मुक्त रह सकता हैै। योग पूरे विश्व को जोड़ सकता है। यह प्रकृति के साथ जुड़ने की प्रेरणा भी देता हैै। योग पखवाड़ा 30 जून तक चलेगा।
इस अवसर पर स्वामी मुक्तिनाथन, निदेशक आयुर्वेद, डाॅ0 आर0 आर0 चैधरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।