मैड्रिड: भारतीय महिला हॉकी टीम पिछले दो मैचों के शानदार प्रदर्शन को चौथे टेस्ट में नहीं बरकरार रख पायी और उसे मेजबान टीम के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा जिससे पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गयी है। भारत ने पहला मैच 0-3 से गंवाया था और दूसरे मैच में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। भारत ने तीसरा मैच 3-2 से जीतकर सिरीज में 2-1 की बढ़त बनायीं थी लेकिन चौथे मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के लिए रिएरा ने 10वें और 34वें, लूसिया जिमेनेज ने 19वें और कार्मेन कानो ने 37वें मिनट में गोल किये जबकि भारत का एकमात्र गोल उदिता ने 22वें मिनट में किया। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच सोमवार को खेला जाएगा।