नई दिल्ली: श्री नितिन गडकरी 6 अगस्त, 2015 को मिस्र में नए स्वेज नहर के खोले जाने के अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मिस्र के अरब गणराज्य के राष्ट्रपति श्री अब्देल फतेह अल सीसी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नए स्वेज नहर के खोले जाने के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। मिस्र के साथ भारत के पारम्परिक गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण रिश्तों तथा अल सीसी सरकार के तहत मिस्र के साथ भारत की उच्चस्तरीय भागीदारी और राजनीतिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्री नितिन गडकरी को नामांकित किया है।