आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप स्वर्ण पदक विजेता गन फॉर ग्लोरी (जीएफजी) की उभरती हुई निशानेबाज गुजरात की इलावेनिल वालारिवान ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी 18वीं केएसएस मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के सीनियर और जूनियर कटेगरी में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वालारिवान ने 253 अंक हासिल करते हुए न सिर्फ सोने पर कब्जा जमाया बल्कि चीन की रुझोउ झाओ के 252 अंकों के विश्व रिकार्ड को भी तोड़ा लेकिन उनका यह रिकार्ड आंकड़ों में शामिल नहीं हो पाएगा क्योंकि शूटिंग की विश्व नियामक संस्था-आईएसएसएफ सिर्फ वैश्विक या फिर महाद्वीपीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में बनने वाले रिकार्ड को ही मान्यता देता है।
भारत की एक अन्य युवा निशानेबाज पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष को रजत से ही संतोष करना पड़ा। मेहुली ने 251.7 अंक जुटाए जबकि जीएफजी की एक और निशानेबाज मानिनि कौशिक (राजस्थान) ने 230.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
इलावेनिल ने जूनियर कटेगरी में भी अपनी चमक दिखाते हुए दिन का दूसरा स्वर्ण जीता। इवावेनिल ने ने 252.3 अंकों के साथ पहला स्थान पाया जबकि मेहुली ने 251.1 अंकों के साथ रजत जीता। जीएफजी की मध्य प्रदेश की निशानेबाज श्रेया अग्रवाल ने 229.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
यूथ कटेगरी में मध्य प्रदेश की याना राठौड़ ने 249.6 अंकों के साथ स्वर्ण जीता जबकि हिमाचल प्रदेश की जीना खित्ता ने 248.5 अंकों के साथ रजत जीता। हरियाणा की निश्चल सिंह ने 225.1 अंकों के साथ कांस्य जीता।
सेकेक्शन 5 केएसएस मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप के साथ ही आयोजित किया गया, जिसमें इलावेनिल ने 632.2 अंकों के साथ टॉप किया जबकि मेहुली ने 629.7 अंकों के साथ दूसरा और मानिनि ने 629.1 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया।