लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा कि भेद भाव एवं नफरत के माहौल में विकास का कार्य नहीं हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग मिलजुल कर देश को विकास एवं प्रगति के रास्ते पर ले जाये। उन्होंने कहा कि भेदभाव एवं नफरत से देश को कमजोर बनाने के अलावा और कुछ नहीं हो सकता है।
श्री आज़म खाँ आज यहां राजाजीपुरम में जलालपुर रेलवे क्रासिंग पर बने अन्डरपास की अप्रोच रोड का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अण्डरपास व रोड के बन जाने से लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल जायेगी और यातायात सुगम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया के दीये की तरह है जिसे रौशन करना चाहिए न कि जलाना। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार विकास के दीये को रौशन कर रही है और इसकी रोशनी पूरे प्रदेश में फैल रही है। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से प्रदेश के युवा वर्ग के लोग बहुत प्रेरित हैं क्योंकि वे प्रदेश की उन्नति व यहां के लोगों की भलाई के लिये रात-दिन काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जितने पुलों का निर्माण उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है उतने पुल न किसी अन्य सरकार ने बनाये हैं और न ही किसी अन्य प्रदेश में बनाये गये हैं। यातायात को सुगम बनाने के लिए श्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो रेल की परियोजना शुरू कर दी है और शीघ्र ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।