नई दिल्ली : ग्रेटर कैलाश स्थित ई-ब्लॉक में निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी धंसने के चलते बेसमेंट की दीवार गिरने से छह मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चितरंजन पार्क थाना पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम ने घायलों को मलबे से निकाल कर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 42 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में 45 वर्षीय नारायण, 38 वर्षीय दुर्गा मांझी, 27 वर्षीय कपिल, 50 वर्षीय रामस्वरूप और रवि मिश्रा (35) शामिल हैं। पुलिस ने बिल्डर नितिन वर्मा, उनके पिता और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए /287 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बिल्डर नितिन वर्मा से पूछताछ करने के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बिल्डिंग में मजदूरों की सुरक्षा के मद्देनजर क्या उपाय किए गए थे। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया के अनुसार, ग्रेटर कैलाश पार्ट दो स्थित ई-ब्लॉक में मकान संख्या 583 में दीवार गिरने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सतीश की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। हालांकि, अभी घायल मजदूरों के बयान नहीं दर्ज किए जा सके हैं।