लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रुकी हुई भर्तियां जल्द पूरी करेगा। पात्र अभ्यर्थियों को तैनाती देने के लिए सतर्कता जांच जल्द पूरी की जाएगी। आयोग का मकसद सभी पात्रों को समय से तैनाती देना है।
जुलाई तक रिजल्ट:
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रुकी भर्तियों को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3,133 पदों पर रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कदम उठाए जा चुके हैं। 16,070 अभ्यर्थियों को बुलाकर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पात्रों को नियुक्ति देने के लिए उनके आवेदन और लिखित परीक्षा के परिणाम का मिलान कर रहा है। जुलाई के अंत तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी है लेकिन इसके पहले सतर्कता विभाग को जांच पूरी करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
रुके साक्षात्कार जल्द पूरे होंगे:
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रुकी हुई सभी भर्तियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया जल्द पूरी करेगा।
आयोग का मानना है कि पात्रों को नौकरी मिले और आपात्रों को बाहर किया जाए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इसके अलावा जिन मामलों की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उनका रिजल्ट जारी करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसके साथ ही साक्षात्कार पूरा करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विशेषज्ञों के पैनल के साथ यह प्रक्रिया जल्द पूरी करने मेंजुटा हुआ है।
पीसीएस की रद्द परीक्षा सात को:
इलाहाबाद। गलत पेपर बंटने के कारण निरस्त की गई लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेन्स 2017 की सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा सात जुलाई को होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक इलाहाबाद और लखनऊ में बनाए गए केंद्रों पर ये पेपर होंगे।