देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में विगत दिवस राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई बसों की खरीद की स्वीकृति दे दी गई है।
इसके साथ ही बस अड्डों के आधुनिकीकरण व बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी रोड़वेज कर्मचारी एक मिशन लेकर चले कि रोड़वेज को मुनाफे में लाना है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देनी है। इसके लिए सरकार कर्मचारियों को हर संभव सुविधा देगी।
इस अवसर पर प्रतिनिमण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौपा। प्रतिनिधिमण्डल में अशोक चैधरी, डी.एन.शुक्ला, एच.आर.बहुगुणा, के.पी.सिंह, हरेनद्र कुमार, जमील खां, के.के.यादव, कमल पपनै आदि उपस्थित थे।