16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शोएब मलिक ने किया वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, विश्वकप 2019 में खेलेंगे आखिरी वनडे

खेल समाचार

पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी शोएब मलिक ने क्रिकेट के वनडे फोर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो विश्वकप 2019 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे. शोएब ने इस दौरान अपनी जिंदगी का एक बड़ा लक्ष्य भी बताया. पाक के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से अब तक वो कुल 261 वनडे मैच खेल चुके हैं. शोएब एक बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है.

शोएब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का जिक्र करते हुए कहा, “मैं काफी बार बोल चुका हूं कि 2019 वर्ल्डकप मेरे 50 ओवर क्रिकेट का लास्ट इवेंट है और टी-20 क्रिकेट आगे खेलने की कोशिश करता रहूंगा. अगर यही फॉर्म रही और ऐसा ही परफॉर्मेंस आता रहा तो टी-20 2020 तक खेलता रहूंगा.” उन्होंने कहा, “मैंने अपने लिए लक्ष्य तय कर रखें हैं और 2019 विश्व कप भी उनमें से एक है. वर्ष 2009 में टी-20 विश्व कप और 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में मेरे करियर में पहले ही दो खिताब है और अब केवल यही एक खिताब बाकी है.”

शोएब ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजहा में अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था. इसके बाद से अब तक वो 261 मैच खेल चुके हैं. शोएब ने वनडे मैचों की 236 पारियों में 6975 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 41 अर्धशतक जड़े. शोएब का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 143 रन है. उन्होंने इस फोर्मेट में 81.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि इससे पहले वो 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

अगर गेंदबाजी की बात करें तो शोएब ने वनडे मैचों की 202 पारियों में 154 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. शोएब वनडे मैचों कभी भी 4 से ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने इस फोर्मेट में 4.66 के इकॉनमी से रन दिए.

बता दें कि शोएब आईपीएल में भी खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से डेक्कन चार्जेस के खिलाफ खेलते हुए पदार्पण किया था. हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. शोएब ने कुल 7 आईपीएल मैचों में 52 रन बनाए और 2 विकेट भी हासिल किए.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More