18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मच्छरों के कारण होने वाले रोगों से बचाव करें, डेंगू रोग के लक्षण दिखते ही तत्काल जांच करायें

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुये वर्षा ऋतु में जल भराव आदि के कारण मच्छरों से होने वाली विभिन्न बीमारियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के साथ ही वेक्टर जनित रोगों का संक्रमण काल प्रारम्भ हो जाता है। इस अवधि में जलभराव के कारण मच्छरों के विकसित होने के लिए उपयुक्त परिस्थितियाॅ उत्पन्न होती है।

श्री अहमद हसन ने कहा कि इसमें डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारी फैलाने वाले मच्छर भी होते है। डेंगू रोग का वाहक मच्छर ‘एडिज एजेप्टाई‘ टाइगर मच्छर के नाम से भी जाना जाता है तथा यह दिन के समय काटता है। जलभराव, गंदगी आदि जैसी मच्छर जनित स्थितियों के कारण इसकी संख्या में वृद्धि होती है अतः जनसमुदाय की सहभागिता, डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक है।
चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण महानिदेशक डा0 विजय लक्ष्मी ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है, बुखार के साथ सिरदर्द, बदनदर्द, कमरदर्द तथा त्वचा पर चकत्ते इत्यादि होने पर डेंगू की संभावना हो सकती है, इसकी जांच की पुष्टि के0जी0एम0यू0, एस0जी0पी0जी0आई, राममनोहर लोहिया अस्पताल एवं रीजनल लैब संचारी रोग शाखा, स्वास्थ्य भवन लखनऊ में निःशुल्क होती है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More