भारतीय महिला टीम की विस्फोटक मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी क्रिकेट महिला विश्वकप 2017 में भारत के फाइनल तक पहुचने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कभी ना भुलाने वाली नाबाद 171 व रन की पारी खेली थी.
हरमनप्रीत ने लैंकशायर थंडर से किया करार
इसी बीच हरमनप्रीत से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. जो यह है, कि भारतीय टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किआ सुपर लीग के लिए लैंकशायर थंडर की टीम के साथ करारा कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद लैंकशायर क्लब ने दी है. वह पिछले सीजन सरे स्टार्स की टीम में थी, लेकिन अपनी चोट के चलते वह यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाई थी.
करार करने पर हूं उत्साहित
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत कौर ने अपने एक बयान में कहा, “मैं साल 2018 किआ सुपर लीग के लिए लैंकशायर थंडर की टीम से करार करने पर उत्साहित हूं. मैं इस सुपर लीग में खेलने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मुझे ओल्ड ट्रैफड जैसे मैदान पर खेलने को मिलेगा यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. मेरे पास वहां की 2017 विश्व कप की कुछ सुनहरी यादें है.”
हरमनप्रीत का करते है अपनी टीम में स्वागत
वही लैंकशायर थंडर क्लब ए अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम हरमनप्रीत का अपनी टीम में स्वागत करते है. हम जानते है, कि वह काफी अनुभवी और शानदार क्रिकेटर है. हमारी टीम में उनके होने से हमें काफी फायदा होगा.”
स्मृति मंधाना भी इस लीग में खेलती हुई आएगी नजर
आपकों बता दें, कि 29 वर्षीय हरमनप्रीत कौर 22 जुलाई से से 27 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड की महिला टी-20 लीग के रूप में देखा जाता है.
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. भारत की स्मृति मंधाना भी इस लीग में मौजूदा चैंपियन वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम से खेलते हुए नजर आएगी.