अल्मोड़ा: कुमाऊंनी लोक गीतकार कुन्दन लाल आर्य के तीन नए गीत आये यूट्यूब पर तीनों गीतों के बोल काफी अच्छे हैं ये तीनों गीत यूट्यूब पर काफी पंसद किये जा रहे हैं। कुमाऊंनी गीतकार कुन्दन लाल अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर डोटल गांव के निवासी हैं। उनका पहला गीत दाज्यू बरात गावो रे झूमो रे….. आज कल बरातों में काफी सुनने को मिल रहा है। इसमें उत्तराखण्डी युवा काफी झूमकर नाच रहे हैं। उनका दूसरा गीत उत्तराखण्ड के चारों धामों के ऊपर गाया गया है जिसके बोल हैं तेरी जय-जय हो उत्तराखण्ड देवभूमि…….। अब कुन्दन लाल आर्य लेकर आये हैं जोगिया डीजे गीत जो उत्तराखण्डवासियों को काफी पंसद आ रहा हैं आपको ये तीन गीत अभी यूट्यूब पर मिले जायेंगे।
कुन्दन लाल आर्य ने सभी उत्तराखण्डवासियों से आग्रह किया कि इन तीनों गीतों को यूट्यूब पर जाकर अवश्य देखें। जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा जिससे वे आगे भी उत्तराखण्डवासियों के लिए नये-नये गीत गाते रहेंगे। कुन्दन आर्या ने इन तीनों गीतों को यूट्यूब पर देखने वाले सभी लोगों का आभार जताया।