लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना किसानों की आय दोगुना किये जाने हेतु विभागीय कार्यक्रमों की संरचना को पुर्नगठित किये जाने के निर्देश के क्रम में गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा द्वारा जिन आठ सूत्रीय कार्यक्रमों का सूत्रपात किया गया उसका प्रतिफल आशातीत सफलता के साथ सामने आया है। इन आठ सूत्रीय कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश की औसत गन्ना उत्पादकता में 6.81 मी0टन प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई है, फलस्वरूप गन्ना किसानों की आय में रू. 22,000 (बाईस हजार ) प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त गन्ने के साथ अन्य फसलों यथा गेहूॅ, सरसों, आलू, लहसून, प्याज आदि की सहफसली खेती से भी गन्ना किसानों को अतिरिक्त आय हुई है। औसत गन्ना उत्पादकता में वृद्धि होने से प्रदेश के कुल गन्ना उत्पादन में 156 लाख टन की वृद्धि हुई तथा 17 लाख टन अतिरिक्त चीनी का उत्पादन हुआ है। गन्ना एवं चीनी उत्पादन में हुई इस वृद्धि से हजारों व्यक्तियों को रोजगार की प्राप्ति हुई है।
प्रदेश के चीनी एवं गन्ना आयुक्त श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना एवं चीनी उत्पादन में हुई इस अभूतर्पू वृद्धि के फलस्वरूप प्रदेश की जी.डी.पी. में सुधार हुआ है और प्रदेश के आर्थिक उन्नयन में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।