शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक बाढ़ का खतरनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कैसे एक बुलडोजर के जरिए तेज पानी की धारा को पार कर रहे हैं। यह वीडियो चंबा जिले के भरमौर का बताया जा रहा है। जहां पर भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी खतरनाक तरीके से बह रहा था। जिसके कारण पूरी सड़क बाधित हो गई।
सड़क के उस पार कुछ लोग बाढ़ के पानी में फंस गए। इसके बाद प्रशासन ने सड़क से मलवा हटाने वाली मशीन की मदद से सड़क उस लोगों को निकाला। वीडियो में दिख रहा है कि लोग बुलडोडर के अगले हिस्से में लगे ढांचे में चढ़ जाते है। फिर मशीन वाली उस ढांचे को थोड़ा उंचा उठाकर लोगों को सड़क की दूसरी ओर ले जाता है। लोगों की यह समूह बाढ़ के पानी में फंस गया था। इसके बाद प्रशासन मे लोगों को बुलडोजर की मदद से बचाया।
#WATCH A group of people stranded in a flooded rivulet in Bharmour area of Chamba rescued. #Rains #HimachalPradesh pic.twitter.com/SCq7AztECd
— ANI (@ANI) July 3, 2018