मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रणबीर कपूर की फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ये जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म के कई सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड में मीटिंग हुई और बदलाव के आदेश दिए गए. दरअसल फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार (संजू) और उनके दोस्त विक्की कौशल (परेश घेलानी) के बीच कई ऐसे मौके रहे हैं. जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपति जताई.
जिसके बाद बोर्ड के मेंबर्स ने उनमे बदलाव के आदेश दिए. इस बारे में हमने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी बात की. हमारे पास सेंसर बोर्ड द्वारा बदलाव के आदेश की कॉपी है. जिसे आप यहां देख सकते है.
बात करें फिल्म संजू की कमाई की तो फिल्म ने 3 दिन में 120 करोड़ का बिजनेस कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. आज तक इतनी जल्दी, इतनी कमाई किसी और हिंदी फिल्म ने नहीं की. रणबीर कपूर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी और ऐसे में उन्हें एक अच्छी फिल्म की ज़रूरत थी. संजू हिट होगी ये अनुमान तो सबने पहले ही लगा लिया था लेकिन इतनी बड़ी हिट होगी ये शायद किसी ने सोचा नहीं था.
फिल्म संजू की कामयाबी के चलते मेकर्स ने पिछली रात सक्सेस पार्टी रखी. इस पार्टी में रणबीर कपूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, करिश्मा तन्ना, राजकुमार हिरानी और कई सेलेब्स पहुंचे थे.