नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के जियांग्दू प्रांत के ऐनिसांग में 7 से 9 अगस्त तक आयोजित एशियन यूथ फुटबाल फीस्टा- 2015 में भारतीय टीम ने रनर अप ट्रॉफी जीती। भारत का प्रतिनिधित्व दीमापुर स्थित ग्रीन वुड स्कूल ने किया और अपने ग्रुप में 4 में से 3 मैचों में विजय प्राप्त दूसरे स्थान पर रहा। सुब्रतो कप-2014 में अंडर 14 खिताब जीतने के कारण ग्रीनवुड स्कूल को इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा मामलों और खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल विकास निधि द्वारा टीम को वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में 15 देशों से कुल 47 टीमों ने भागीदारी की। भारतीय टीम को थाईलैंड के बाद ग्रुप में दूसरी सबसे बेहतर टीम चुना गया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया, चीन, भारत, थाईलैंड, पूर्वी तिमोर, मंगोलिया, फिलिस्तीन, नेपाल, कंबोडिया, अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, लाओस और तजाकिस्तान की टीमों ने भाग लिया।