लखनऊ: इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ शिक्षा से सर्वोच्चता अभियान के अन्तर्गत बुधवार, 12 अगस्त 2015 को एक पूर्व प्रवेश एवं कैरियर काउन्सलिंग शिविर श्परामर्शश् अलीगंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र कार्यालय पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 2.00 बजे तक आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक एवं उच्च शिक्षा में रूचि रखने वाले अन्य सभी सादर आमंत्रित हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के अकादमिक रूचि एवं क्षमता का अध्ययन कर उन्हें, उनके द्वारा तय किये गये लक्ष्यों तक पहुँचने हेतु अकादमिक रूप से परामर्श दिया जाएगा तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इग्नू में उपलब्ध कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की जाएगी।
डाॅ0 मनोरमा सिंह, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि यह आयोजन विशेषकर 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है जिससे उन्हें इग्नू द्वारा संचालित स्नातक स्तर के कार्यक्रमों की जानकारी एवं उसकी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया जा सके। पारम्परिक महाविद्यालयों एवं संस्थाओं में प्रवेश हेतु सीटों की सीमा होती है, जिससे कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें कम प्रतिशत के कारण प्रवेश मिल पाना सम्भव नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों को इग्नू द्वारा संचालित बी0ए0, बी0काॅम, बी0एस0डब्लू0 बी0सी0ए0 एवं बी0टी0एस0 के बारे में जागरूक किया जायेगा जिससे वे कम खर्च में गुणवत्तायुक्त शिक्षा अपने वांछित शिक्षण संस्थाओं से जहाँ इग्नू के अध्ययन केन्द्र संचालित होते हैं, पर प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि छात्रों को यह भी जानकारी दी जायेगी कि वह किसी ऐसी संस्था में प्रवेश न लें जो अपने भौगोलिक क्षेत्राधिकार के अतिरिक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं तथा ऐसी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त डिग्रियों की मान्यता पर भविष्य में प्रश्नचिन्ह लगने की सम्भावना हो। इसके अतिरिक्त इस शिविर में पारम्परिक संस्थाओं से स्नातक/परास्नातक कर रहे विद्यार्थी, सिविल सर्विसेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को भी इग्नू द्वारा संचालित परास्नातक, अंशकालिक सार्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में परामर्श दिया जायेगा जिससे वे अपने ज्ञान का मूल्य संवर्धन कर अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
श्री अंशुमान उपाध्याय सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू द्वारा अध्ययन केन्द्र लखनऊ एवं अन्य जनपदों के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित किये जा रहे हैं, जहाँ के योग्य अध्यापक इग्नू के भी छात्रों को शैक्षणिक परामर्श कक्षाओं में विषय पढ़ाते हैं। इग्नू से स्नातक या अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना छात्रों के लिए अत्यन्त लाभदायक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि शहर के प्रतिष्ठत महाविद्यालयों के योग्य गुरूजन उन्हें पढ़ायेगे तथा डिग्री अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के विश्वविद्यालय से प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त युवा छात्रों की कौशल दक्षता की बढ़ोत्तरी हेतु अनेक एक वर्षीय कार्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनको उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रों के लिए रोजगार के नये अवसर खुल सकते हैं। इस शिविर में छात्रों को आनलाईन प्रवेश हेतु आवेदन करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हजारों छात्रों को एस.एम.एस. द्वारा सूचित किया गया है।