लखनऊ: सेना की मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन आज 12 अगस्त लखनऊ छावनी में सुल्तानपुर रोड स्थित दिलकुषा लाॅन में किया गया। इस मेले का उद्घाटन मध्य यूपी सब एरिया के जनरल आफीसर कमांडिंग ;जीओसीद्ध मेजर जनरल आरएस मालवे ने किया।
प्रातः 10 से 5 बजे तक चले इस इस मेले में अत्याधुनिक सैन्य हथियार एवं उपकरण प्रदर्षित किये गये जिनमें टी-72 टैंक, इंफैन्ट्ी काॅम्बैट व्हिकल, इंफैन्ट्ी मोर्टार, रडार्स, मीडियिम मषीन गन सहित विविध आर्टिलरी गन, इंफैन्ट्ी हथियार एवं उपकरण, इंजीनियर उपकरण एवं इंजीनियर ब्रिज, रोबोटिक बम निरोधक उपकरण, माइन प्रोटेक्टेड व्हिकल, बाढ़ सहायता उपकरण, संचरक उपकरण, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण सहित सेना से जुड़े अन्य अत्याधुनिक साजो-सामान षामिल थे।
इस दौरान सेना चिकित्सा कोर का एक आधुनिकीकृत मोबाइल चिकित्सा वाहन भी प्रदर्षित किया गया। इस मोबाइल चिकित्सा वाहन में प्राथमिक उपचार से जुड़ी दवाईयाॅं, उपकरण एवं साजो-सामान प्रदर्षित किये गये थे। मेले में स्कूली बच्चों ने न केवल हथियारों की जानकारियाॅं हासिल की बल्कि आकस्मिक चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार से जुड़ी जानकारियों में भी रूचि दिखाई। क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय द्वारा स्थापित स्टाल पर युवाओं ने सेना में बेहतर करियर के लिए आवष्यक जानकारियाॅं हासिल करने में बढ़-चढ़कर रूचि ली। मेले के दौरान सेना चिकित्सा कोर के मिलिट्ी बैंड द्वारा मधुर देषभक्ति धुनंे प्रस्तुत की गई।
इस मेले के आयोजन का उद्देष्य सेना के प्रति षहर के छात्रों एवं आम लोगों मेें जागरूकता लाना तथा सेना की गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी देना था। हमारी मातृभूमि की रक्षा एवं राश्ट् निर्माण में सेना की अहम भूमिका व उपलब्धियों के बारे में भी इस मेले के माध्यम से छात्र एवं जन सामान्य लोग रूबरू हुए।