आगरा: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना सिकन्दरा जनपद आगरा क्षेत्र से रूपया 15,000/- का पुरूस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बिसैरी भाॅड थाना ड़ोैकी जनपद आगरा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1. सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बिसैरी भाॅड थाना ड़ोैकी जनपद आगरा ।
बरामदगीः
1- आधार कार्ड ।
2- डाईविंग लाइसेंस।
3- वोटर आई0डी0 कार्ड
4- बैंक आफ इण्डिया का डेबिट कार्ड नं0 6069980052013404
5- एक सेैमसंग कम्पनी का मोबाईल सफेद रंग का।
6- रूपया 250/- नकद
घटनास्थल का नाम एवं गिरफ्तारी का समय
जनपद आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र अन्र्तगत कामायनी हास्पीटल के सामने हाइवे पर समय 01ः50
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0,लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ/आगरा के निर्देशों के अनुक्रम में श्री श्याम कान्त, पुलिस उपाधीक्षक, के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा की टीम उ0नि0ना0पु0श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 05/06-07-2018 की रात्रि में जनपद आगरा में कुख्यात फरार/पुरूस्कार घोषित अपराधियों की तलाश में रवाना हुयी थी विकसित अभिसूचना तंत्र एवं सटीक जमीनी सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि रूपया 15,000 पुरूस्कार घोषित अपराधी सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बिसैरी भाॅड थाना ड़ोैकी जनपद आगरा थाना सिकन्दरा क्षेत्रान्र्तगत कामायनी हास्पीटल के पीछे किसी के यहाॅ आया हुआ है तथा थोडी देर बाद वही से बस में बैठकर दिल्ली की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके एस0टी0एफ0 टीम सिकन्दरा की ओर हाइवे पर उक्त स्थान पर पहुॅची। समय लगभग 01ः40 बजे कामायनी हास्पीटल से लगभग 50 मीटर दूर से स्ट्रीट लाईट की रोशनी मेें काले रंग की हाफ गोल गले की टी-शर्ट तथा जीन्स पहने एक व्यक्ति दिखायी दिया मुखबिर द्वारा उसकी पहचान रू0 15,000/- पुरूस्कार घोषित अपराधी सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह के रूप में की गयी। मुखबिर द्वारा पहचान तस्दीक करने पर एस0टी0एफ0 टीम से उ0नि0ना0पु0श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय द्वारा उनको कामायनी हास्पीटल के सामने हाइवे पर टोका तो वह व्यक्ति एकदम सकपका कर सिकन्दरा की तरफ तेज कदमों से चलने लगा, जिसको की एस0टी0एफ0 टीम द्वारा साहस तथा उच्चकोटि की व्यवसायिक दक्षता का उपयोग करके तथा आवश्यक बल का प्रयोग कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार किये गये रू0 15,000/- पुरूस्कार घोषित अपराधी सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह के पास से आधार कार्ड, डाईविंग लाइसेंस, वोटर आई0डी0 कार्ड,बैंक आफ इण्डिया का डेबिट कार्ड नं0 6069980052013404,एक सेैमसंग कम्पनी का मोबाईल तथा रूपया 250/- नकद बरामद हुये है।
अभियुक्त सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बिसैरी भाॅड थाना ड़ोैकी जनपद आगरा का ज्ञात आपराधिक इतिहास
क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 1024/16 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट सिकन्दरा आगरा
पूछताछ करने पर रूपया 15000/- पुरूस्कार घोषित अभियुक्त सत्यपाल उर्फ हंसो उर्फ भगवान सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी उपरोक्त ने बताया कि उसके विरूद्व द्वारा थाना सिकन्दरा, आगरा पर मुकद्दमा मु0अ0सं0 1024/16 धारा- 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट कायम हुआ है जिसमें मैं फरार चल रहा हूॅ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को थाना सिकन्दरा, आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1024/16 धारा- 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में दाखिल किया गया है । अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।