लखनऊः प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा गर्वनमेंट ई-मार्केटिंग (जेम) पोर्टल पर अधिक से अधिक विक्रेताओं के पंजीकरण कराने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से एक अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए राज्य के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्रों के सभी उपायुक्त उद्योग को संबंधित जिले का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री के0 रविन्द्र नायक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेम पोर्टल को प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तो कों सरकारी कार्यालयों तथा स्थानीय विक्रेताओं के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि विक्रेताओं के पंजीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु एक विशेष अभियान भी सभी जनपदों में चलाया जायेगा। इस बारे में उपायुक्त विस्तृत प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा विक्रेताओं को जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें।