मॉस्को: इंग्लैंड के मिडफील्डर ऐरिक डायर ने फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराने के बाद कहा कि उनकी टीम भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती है।
इंग्लैंड ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में स्वीडन को 2-0 से हराकर 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। इटली में 1990 में हुए विश्व कप में इंग्लैंड आखिरी बार टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब हुआ था।
‘ईएसपीएन’ ने डायर के हवाले से बताया, यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है। मैं चहता हूं कि यह जीत भविष्य में इंग्लैंड के लिए खेलने वाली खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का श्रोत बने।
पुर्तगाल में पैदा हुए डायर ने यह भी माना कि उन्होंने हमेशा से इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखा था लेकिन उन्हें टीम से विश्व कप में इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।