अमरोहा: थाना सैदनगली पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिलों पर सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 02 बदमाशों 1. आबिद एवं 2.बबलू को गिरफ्तार किया गया एवं उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित व 01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 312 बोर मय 02 जीवित कारतूस, 01 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
उक्त फरार अभियुक्त की तलाश में जनपद अमरोहा के थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग के निर्देश दिये गये। चेकिंग के दौरान थाना नौगवा सादात पुलिस द्वारा ग्राम खेडका एवं खण्डसाल के बीच संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसमें आरक्षी अमित कुमार घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश फईम उर्फ गटुआ घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल व लूट के 10 हजार रू0 बरामद हुए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त फईम के विरूद्व जनपद अमरोहा, बिजनौर, देहरादून के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट के 13 अभियोग पंजीकृत है एवं थाना सैदनगंली के मु0अ0सं0 205/18 धारा 394 भादंवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आबिद निवासी मो0 हाता कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूॅ ।
2-बबलू निवासी मो0 तकिया कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूॅ ।
3-फईम उर्फ गटुआ निवासी मो0 तलवारशाह थाना अमरोहा जनपद अमरोहा ।
बरामदगी
1-दो तमंचे 315 बोर, 09 जीवित व 04 खोखा कारतूस
2-एक तमंचा 12 बोर 2 जीवित कारतूस
3-दो मोटर साइकिले
4-लूट के 49180 रूपये