मुंबई: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल धड़क बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। आपको बता दे की शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क’ में इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। बताते चलें कि यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है। फिल्म 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म ‘धड़क’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म को लेकर पूर्ण्तः चर्चाओं में बनी हुई हैं। कपूर का यह कहना है कि वह अपनी मां एवं अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह ही लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं। श्रीदेवी फरवरी में दुबई के एक होटल में मृत पाई गई थीं।
मां के निधन के कुछ महीने बाद ही अपने फिल्मी करियर का आगाज कर रहीं जाह्नवी ने कहा, ” मुझे उनकी विरासत का अंदाजा है लेकिन मुझे नहीं लगता की इससे डरने की जरूरत है। मेरा मानना है कि मां को लोगों से बेहद प्यार, सराहना मिली। मैं इसकों लेकर काफी कृतज्ञता महसूस करती हूं। मैं उनकी तरह ही लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हूं।
उन्होंने कहा, “मुझे पता है मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी। मैं दर्शकों के प्रति एक जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं उन्हें खुश करना चाहती हूं। उन्होंने मेरी मां को बहुत कुछ दिया और मैं मां ने उन्हें बहुत कुछ दिया। मैं भी यही हासिल करना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं मैं कर पाऊंगी।”