विश्व फुटबॉल जगत के प्रशंसक उस वक्त चौंक गए जब क्रोएशिया इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचगे। क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहंचा है। पर इंग्लैंड को मिली हार उसके फैंस मायूस हो गए हैं । इसके साथ इंग्लैंड का खिताब सपना भी टूट गया है।
क्रोएशिया के आखिरी गोल से पहले इंग्लैंड के समर्थको ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। पर इस दिग्गज ने टीम को मिली हार ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। बता दें की इंग्लैंड टीम के फैंस ने क्रोएशिया के खिलाफ अपना पहला गोल होते ही करीब 10,000 डॉलर की बियर बेकार बहा दी।
इंग्लैंड की टीम का 52 साल बाद दूसरी बार खिताबी सपना टूटा है। इंग्लैंड ने 1966 में फाइनल में प्रवेश किया था और अपनी जमीं पर कामयाबी पाने का काम किया था। विश्वकप इतिहास में केवल दूसरी बार सेमीफाइल में खेल रही क्रोएशिया की टीम ने दिग्गज इंग्लैंड को जबरदस्त मात देदी है।
हालांकि विश्वकप में गर्व के सात विदा होने के लिए इंग्लैंड 14 जुलाई को बेल्जियम से भिड़ेगी और तीसरा स्थान हासिल करना चाहेगी। बता दें की पूरे विश्वकप के दौरान इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है । लेकिन आखिरी वक्त में सेमीफाइनल में आकर बाहर हो गई है।
और ये बात कहीं ना कहीं फैंस को चुभी है। इसकी एक वजह ये भी हो सकता है कि इंग्लैंड ने पहले अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी थीं और अचानक उनकी ये उम्मीद धराशायी हो गईं।इस बात का पश्चतावा फैंस को है।