देहरादून: बीजापुर हाउस में ओएनजीसी के सीएमडी डीके सर्राफ ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी ने स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। हीरक जयंति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में ओएनजीसी की अहम भूमिका है।
ओएनजीसी के हीरक जयंति समारोह में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के दो जिलों को निर्मल जिला बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने ओएनजीसी से भी इसमें सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया। सीएमडी श्री सर्राफ ने इस पर मुख्यमंत्री को सहायता के प्रति आश्वस्त किया।