लखनऊ: ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार गोमती नदी को स्वच्छ बनाने तथा उसका प्राकृतिक स्वरूप प्रदान करने के लिए पूरी तरह से गम्भीर है। सरकार का सतत् प्रयास है कि गोमती नदी का जल निर्मल बने तथा लोग इसका उपयोग अच्छे ढंग से कर सकें।
श्री पाठक ने आज कुड़िया घाट पर गोमती नदी की सफाई हेतु एम्वियन ट्रैश स्कीमर मशीन का शुभारम्भ कर रहे थे। यह मशीन गोमती नदी में जलकुम्भी को पूरी तरह साफ करेगी। उन्होंने कहा है कि आवश्यकतानुसार गोमती नदी की सफाई के लिए और मशीन भी लगायी जायेंगी।
विधि एवं न्याय मंत्री ने गोमती नदी की सफाई में जन भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाय तथा नदी में किसी भी प्रकार की गंदगी न डालें। उन्होंने कहा कि गोमती नदी को अधिक से अधिक निर्मल एवं स्वच्छ रखा जाय।