19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

करोड़ो की संपत्ति को दानकर खुद इस हालत में जी रहा है बॉलीवुड का ये सुपरस्‍टार

मनोरंजन

मुंबई: आज हम आपको एक ऐसे शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई जानता है। वैसे एक बात तो सच है कि हमारे समाज में कई लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो काफी अमीर होते हैं और अपनी सारी संपत्ति का दान कर देते हैं लेकिन क्‍या आपको बॉलीवुड में भी एक ऐसा स्‍टार मौजूद है जिसने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी है। जी हां वैसे तो आपने कई ऐसे कलाकारों को देखा होगा जो अपनी लाइफस्‍टाइल बडे ही अच्‍छे से जीते हैं और उनके पास धन की कमी नहीं होती है।

वहीं आपको बता दें कि हर कलाकार नाम और पैसा कमाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है। लेकिन हम आज जिसके बारे में बात करने वाले हैं वो एक दिग्‍गज कलाकार होने के साथ ही साथ समाज के लिए एक अच्‍छा उदाहरण बनकर सामने आए हैं जी हां आपको बता दें कि सुपरस्टार समाजिक कार्यों से काफी समय से जुड़े हुआ हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही किसी को मालुम होगा।

जी हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की जो कि अपनी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं आज भी बॉलीवुड में इनकी जगह कोई नहीं ले सका है। इन्‍हे तो बच्‍चा बच्‍चा तक जानता है। आपको बता दें कि आज तक नाना पाटेकर को कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका है। वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर हैं। उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगे।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाना को तिरंगा, क्रांतिवीर और यशवंत जैसी देशभक्ति से फिल्‍मों से ही पहचान मिली लेकिन फिल्‍मों के अलावा नाना को आजकल लोग उनके समाजिक काम से जानने लगे हैं जी हां आपको बता दें कि नाना आजकल महारष्ट्र में कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। बताया जाता है कि जब वहां पिछले वर्ष अकाल पड़ा था तब वहां के किसानों ने आत्महत्या की थी तब नाना पाटेकर को बहुत दुःख हुआ था और इन्होने एक फाउंडेशन बनाया था जिस की वजह से वह जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे हैं। नाना भले ही अभी फिल्‍मों में नजर नहीं आतें।

इनकी संस्था करीब 700 ऐसी जगह पर जा कर मदद किया करती हैं जहा सूखा पड़ जाता हैं और व्हा पर पानी की सेवा उपलब्ध करवाते हैं। आपको बता दें कि उस आकाल में नाना पाटेकर के आत्‍महत्‍या करने वाले किसानो की पत्‍नीयों को खुद से जाकर 15000 रुपए दिए जिसमे करीब जिसमे करीब 162 किसानो के परिवार शामिल थे।

इतना ही नहीं नाना के फाउंडेशन ने आमिर खान से जुड़ कर करीब 22 करोड़ रुपए जुटाए ताकि वो नदियों को जोड़ सके और इससे कम कम से लोगो को पिने का पानी तो हासिल हो जाये ।

इतना ही नहीं बताया तो ये भी जाता है कि नाना पाटेकर ने अपनी 90% संपत्ति दान में दे दी है और तो और वो खुद अपनी बुढ़ी मां के साथ 1 BHK मकान में रहते हैं। वैसे एक बात तो आप भी मान गए होंगे कि इनके जैसे लोग आज के समय में कम ही होते है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More