देहरादून: स्वतंत्रता दिवस की 68 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन द्वारा कलक्टेट प्रांगण में ध्वजा रोहण कर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए सभी के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की मनोकामना करते हुए कहा कि हमे जों जिम्मेदारी एवं दायित्व दिये गये है उसका निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना है।इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारा देश को आजाद हुए 68 वर्ष हो गये है तथा हमारे स्वतंत्रता सग्राम सैनानियों ने भारत निर्माण के लिए जो सपना देखा था उन सपनों को पूरा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान पीढी में राष्ट्रभक्ति व देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महानुभावांें के प्रति निष्ठा में गिरावत आ रही है जिसका कारण कहीं न कहीं हम स्वतंत्रता तथा देशभक्ति की वह अनुपम भावना जगाने में कामयाब नही सके जो समय के साथ-2 बनाये रखनी जरूरी थी। उन्होने कहा स्वतंत्रता का महत्व इसी बात में है कि हम अपने चारों ओर घटित हो रहे क्रियाकल्पों के प्रति जागरूक रहें तथा हम अपनी दिनचर्या में पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षरण के साथ-2 स्वच्छता तथा योजनाओं का लाभ आखरी पायदान पर खडे़ पंहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हमें अपने कार्यों में तत्परता लानी होगी तथा हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि किसी व्यक्ति का कल का कार्य यदि हम आज निपटा सकतें है तों हमें अवश्य कोशिश करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमें अपने शहर को पाॅलिथिन मुक्त, गन्धगी मुक्त, नशा मुक्त तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को यहां से मिटाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके।