मथुरा: स्ट्राईक 1 के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत मथुरा कैंट में 17 अगस्त 2015 के दिन ‘सैन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम‘ एवं ‘समभोज‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्ट्राईक 1 के गौरवशाली इतिहास और अतुल्य सैन्य क्षमता को दर्शाया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन 1965 के भारत-पाक युद्ध में सम्मिलित पूर्व सैनिक आॅनरेरी कप्तान हरपल सिंह मलिक सेवानिर्वित, 17 पूना हाॅर्स, नायब रिसलदार निरंजन सिंह सेवानिर्वित, 18 कैवलरी, व वीर नारी श्रीमती राजेश देवि जिनके पती आॅपरेशन विजय ;कारगिल युद्धद्ध में शहिद हुए थे ने किया। स्वर्ण जयंती कार्यक्रमो को पूर्व सैनिको व वीर नारीयों को सर्मपित किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेप्टिनेन्ट जनरल ए.बी. शिवाने, जनरल आॅफिसर कमांडिग, स्ट्राईक 1 थे। इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक दर्शक आये थे। इन दर्शकों में सेवा निवृत वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में देश की एकमात्र कैवलरी इकाई ने शानदार घुड्सवारी का प्रदर्शन दिखाया तथा सेना की प्रसिद्ध ‘टोर्नाडो‘ टीम ने मोटर साईकल पर करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया। तत्पश्यात पैरा ब्रिगेड के बहादुर जवानों ने पैरा मोटर शो में हैरतअंगेज् करतब दिखाए। कार्यक्रम का समापन मिलिटरी बैंड की धुनों से हुआ।
इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात् एक प्रतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा छावनी के सभी अधिकारीगण व जवान अपने परिवारों के साथ सम्मिलित हुए।