मुंबई: दोस्तों,जैसा की हम जानते है की पिछले कुछ महीनो से फिल्म इंडस्ट्री के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा |आये दिन हमे किसी न किसी सेलेब्रिटी के नि-धन की खबरे मिलती रहती है जो थमने का तो नाम ही नहीं ले रही है |अभी हाल ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद उर्फ़ हंसराज हाथी इस दुनिया को अलविदा कह गये जिससे पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी और फिर उसके बाद फ़िल्म और टीवी की एक चर्चित अभिनेत्री रीता भादुड़ी का नि-धन हो गया है जो की 62 साल की थीं। उनके निधन से हर तरफ शोक का माहौल है। उनके साथ काम कर चुके कई कलाकार उनको याद कर भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं।
इसके बाद अभी अभी फिर से एक ऐसी खबर सामने आ गयी है जिसने सबको हैरान कर दिया है और सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका दे दिया है |दरअसल खबर है की तमिल की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका ने आत्म-हत्या कर ली है|
खबरों के अनुसार,प्रियंका ने वलासारावक्कम में स्थित अपने घर पर ही फांसी लगाकर सुसा-इड कर लिया है. प्रियंका को पहचान तमिल टीवी के फेमस शो वामसम की वजह से पहचान मिली। इस शो में उन्होंने ज्योतिका का किरदार निभाया था। इस शो में प्रियंका ने बाहुबली फेम एक्ट्रेस रम्या कृष्णनन के साथ काम किया था। यह शो करीब 4 साल तक चला था। साल 2013 से साल 2017 तक इस शो ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया था।
प्रियंका की मौ-त की खबर सबसे पहले उनकी नौकरानी ने पुलिस को दी। नौकरानी का कहना है, कि जब वह उनके घर पहुंची तो उसने प्रियंका को पंखे से लटके हुए देखा।आज बुधवार की सुबह प्रियंका की नौकरानी जब उनके घर पर पहुंची तो उसने प्रियंका को पंखे से लटके हुए पाया यह देखकर वो हैरान रह गयी और सबसे पहले इस बात की जानकारी उसने पुलिस में दे दी |
वही खबरों के मुताबिकअभिनेत्री के इस तरह से रहस्यमयी तरीके से सुसा-इड करने के पीछे परिवार में परेशानी और अनबन की होने की मुख्य वजह यही बताई जा रही है। टीवी एक्ट्रेस की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्म-हत्या का मुख्य कारण पता लगाने के लिए जांच कार्य शुरू हो गई है।
पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले प्रियंका की शादी अरुणबाला से हुई थी। आपसी मतभेद के चलते दोनों बीते दो महीने से अलग-अलग रह रहे थे। खबरों के मुताबिक, शादी के 3 साल बाद भी एक्ट्रेस के कोई बच्चे नहीं थे. इस वजह से हमेशा ही परिवार में अनबन का माहौल बना रहता था. यहीं वजह एक्ट्रेस की आत्म-हत्या की वजह बताई जा रही है. वहीं बता दें की अभी तक घटना स्थल से कोई भी सुसा-इड नोट नहीं मिला है।
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका की बॉडी को पुलिस ने फ़िलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस खुद-कुशी की मुख्य वजह का पता लगाने की कोशिशों में जुट गई है. अभी हाल ही में नाना पाटेकर की फिल्म ‘अब तक छप्पन’ के लेखक ने भी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौ-त हो गई थी.