16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फर्जी मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा व अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के 05 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना कंकरखेडा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शोभापुर फ्लाई ओवर के पास से विभिन्न विश्व विद्याललय/बोर्ड की फर्जी मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा फर्जी मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा अन्य प्रमाण पत्र, लैपटाप व दो प्रिन्टर बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वह ऐसे विधार्थियों की तलाश करते है, जिन्हे बिना पढ़े और स्कूल, कालेज/यूनिवर्सिटी में उपस्थित हुये मार्कशीट, डिग्री/डिप्लोमा की आवश्यकता होती है। ऐसे विधार्थियों से काम के हिसाब से 20,000 रू0 से लेकर तीन लाख रू0 तक की धनराशि तय कर लेते है और उसी स्कूल/कालेज/यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा तैयार कर उपलब्ध करा देतें है। इस गिरोह का नेटवर्क उ0प्र0 दिल्ली,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश तक फैला है, उनके गिरोह का सरगना रूप सिंह वर्मा निवासी कस्बा व थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद का है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-उमाशंकर निवासी नारायण दास गार्डेन रोहता रोड थाना कंकरखेड़ा, मेरठ।
2-सलमान निवासी डिब्बे वाली गली खड़ौली थाना कंकरखेड़ा, मेरठ।
3-अजय निवासी इन्द्रानगर फेसवन थाना ब्रम्हपुरी मेरठ।
4-अनिल कुमार निवासी कस्बा व थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
5-राजेश निवासी निवासी कस्बा व थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1- 14 मार्कशीट आईएफटीएम यूनिवर्सटी( बेचलर आॅफ फार्मेसी) मुरादाबाद।
2-11 मार्कशीट/डिग्री शोभित यूनिवर्सटी मेरठ।
3-05 मार्कशीट माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मध्य प्रदेश।
4-10 सर्टीफिकेट सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ एजुकेशन।
5-03 मार्कशीट/प्रमाण पत्र झारखण्ड स्टेट आफ स्कूल।
6-08 मार्कशीट माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0।।
7-15 मार्कशीट/सर्टीफिकेट केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर।
8-10 मार्कशीट/डिग्री महात्मा गांधी प्रौद्योगिक एवं प्रबन्ध संस्थान स्वशासी।
9-05 मार्कशीट/सर्टीफिकेटआईएफ0एम0टी0यूनिवर्सटी (डिप्लोमा इन फार्मेसी मुरादाबाद)
10-03 मार्कशीट/सर्टीफिकेट चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सटी मेरठ।
11-02 मार्कशीट/सर्टीफिकेट सनराइज विश्वद्यालय अलवर राजस्थान।
12-17 मार्कशीट/सर्टीफिकेट मानव भारती यूनिवर्सटी सौलन, हिमाचंल प्रदेश।
13-29 मार्कशीट/डिग्री श्री गुरू गोविन्द सिंह ट्री सेन्ट ट्री यूनिवर्सटी पंजाब।
14-10 मार्कशीट/डिग्री शोभित यूनिवर्सटी मेरठ।
15-03 मार्कशीट/डिग्री स्वामी विवेकानंद सुभारति यूनिवर्सटी मेरठ।
16-05 मार्कशीट/सर्टीफिकेट माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल।
17-07 मार्कशीट/सर्टीफिकेट उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद।
18-11 मार्कशीट/सर्टीफिकेट राजकीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान।
19-03 मार्कशीट/सर्टीफिकेट ओपन विश्व विद्यालय दिल्ली।
20-एक लैपटाप डेल कम्पनी, चार्जर, डाटा केबिल।
21-दो कलर प्रिन्टर्स।
22-घटना में प्रयुक्त गाड़ी एसयूवी-500 एचआर-26 बीएम-0717
23-अन्य रजिस्टर, गजट, कागजात, 05 मोबाइल फोन।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More