देहरादून: देहरादून मे इंदिरा अम्मा भोजनालय की मोबाईल कैंटीन शुरू की जाएगी। पिथौरागढ व उत्तरकाशी मे भी भोजनालय प्रारम्भ किए जाएंगे। मंगलवार को सीएम हरीश रावत ने एचएनबी काम्प्लैक्स स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय का औचक निरीक्षण कर वहां खाना खा रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे मे पूछा।
लोगों ने खाने की क्वालीटी, साफ सफाई की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उनसे भोजन की गुणवŸाा व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में राय जानी। सभी लोग भोजनालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
77 comments