मुंबई: दूसरी बार पिता बनने जा रहे शाहिद कपूर ने अपने बच्चे के जन्म से पहले ही पत्नी मीरा कपूर को एक खूबसूरत और कीमती गिफ्ट दे दिया है। जी हां खबरों की माने तो शाहिद ने मुंबई में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 55.60 करोड़ रुपये है। शाहिद कपूर ने इस प्रॉपर्टी के लिए सरकार को 2.91 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भी दी है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ शाहिद कपूर को 6 कारों की पार्किंग की जगह भी मिलेगी। शाहिद कपूर का यह नया घर 42वें और 43वें फ्लोर पर स्थित होगा। शाहिद कपूर जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ इस बड़े घर में शिफ्ट होने वाले हैं।
लकी रहा साल 2018…
शाहिद कपूर के लिए साल 2018 काफी लकी रहा। जनवरी के महीने में उनकी सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में उन्होंने महाराजा रतन सिंह का किरदार निभाया था, जिसके लिए शाहिद की काफी तारीफ हुई।
पद्मावत के सुपरहिट होने के बाद शाहिद की जिंदगी में एक नए मेहमान की एंट्री की खबरें आईं, जिसकी जानकारी खुद शाहिद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। शाहिद ने अपनी बेटी मीशा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और यह खुलासा किया था की उनकी पत्नी मीरा दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं।
बता दें कि शाहिद कपूर जल्द ही श्रीनारायण सिंह की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म बिजली विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार की सच्चाई को लोगों के सामने पेश करेगी। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर के साथ-साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम दिखाई देंगी।