लखनऊ: आर्मी पब्लिक स्कूल, मथुरा छावनी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन 18 अगस्त 2015 को श्रीमती विनीता साहनी, प्रादेशिक अध्यक्षा आवा, दक्षिण-पश्चिमी कमान द्धारा किया गया। इस नये भवन को एक भव्य समारोह में 3500 विधार्थियों को समर्पित किया गया।
इस तीन मज्लिा भवन मे 58 कक्ष, 09 सुसज्जित प्रयोगशालाऐं, पुस्तको से परिपूर्ण पुस्तकालय, एक दृष्य-श्रव्य कक्ष, योग कक्ष, कला और हस्तकला कक्ष और भीतर खेले जानेवाले खेलां े की सुविधायें हैं। इनके अलावा विघालय परिसर मे विज्ञान पार्क, हर्बल बगीचा, फुटबाल मैदान, बास्केट बाल कोर्ट, लाॅन टेनिस कोर्ट, बैडमिन्टन कोर्ट और वाॅलीबाल क े मैदान भी है। ये सुविधायें विधार्थि को जीवन के हर क्षेत्र में विकास की ओर प्रेरित करने मे सहायक होंगी।
आर्मी स्कूल मथुरा की स्थापना 23 जुलाई 1984 मे रक्षा कर्मियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतें पूरी करने के लिए हुई थी। विघालय की शुरूआत पशु चिकित्सा काॅलेज के समीप वायु सेना स्टेशन के मैदान की बैरकों में कक्षा 1 से 5 के 150 विधार्थियों के साथ हुई। विघालय को सन् 1987 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की संबद्धता प्राप्त हुई और कक्षा 12 का पहला बैच अखिल भारतीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा मे 1992 मे सम्मिलित हुआ। 01 जुलाई 2011 से विघालय को ‘‘आर्मी पब्लिक स्कूल‘‘ के नाम से जाना जाने लगा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती विनीता साहनी ने विधार्थियों को लगन से पढने और भविष्य में देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
7 comments