मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन एंड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा कर रही हैं। लेकिन खबर है कि जल्द ही अनीता इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह सकती हैं। टीवी जगत में चर्चा है कि सौम्या अगले महीने से इस शो को छोड़ रही हैं। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, “एक्ट्रेस शो को छोड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने पहले से ही चैनल और प्रोडक्शन हाउस से डेट को भी अप्रूव करा लिया है। अफवाह है कि सौम्या शो के साथ जल्द ही अपना एसोसिएशन समाप्त कर सकती हैं।” शो में सौम्या एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो लोगों के बीच खासा पॉपुलर है, इसके पहले भी शो में लीड एक्ट्रेस को बदला जा चुका है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे शो में ‘अंगूरी भाभी’ का रोल अदा करती थीं, हालांकि बाद में उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली थी। लीड एक्ट्रेस के बदल जाने के बावजूद भी शो की टीआरपी में कोई फर्क नहीं पड़ा था। पूर्व ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे ने शो के निर्माता संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि शो के निर्माताओं ने सौम्या के मामले पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई है। सौम्या इन दिनों देश से बाहर हैं। एक्ट्रेस को हेपेटाइटिस हुआ था, जिसका इलाज करवा रही हैं। सौम्या बीते तीन सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं। आपको याद दिला दें कि सौम्या ने जब वी मेट फिल्म में करीना कपूर की बहन का रोल अदा किया था।
सौम्या बीते साल अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ मुंबई में शादी के बंधन में बंधी थीं। सौम्या ने अपनी शादी को बेहद लो प्रोफाइल रखा था। सेलेब्स की तरह तामझाम न करते हुए उन्होंने शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर नहीं की थी। शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने शादी के बारे में मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया था। एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने कहा था, “मैं अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को सवाल-जवाब नहीं देना चाहती। मैं नहीं चाहती कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानें। मैं अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों के हर मिनट के वाकये को लोगों से शेयर नहीं कर सकती। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है।