टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के नंबर 1 विकेटकीपर माने जाते हैं । इनके नाम तमाम रिकॉर्ड रहे हैं जिनकी वजह से विश्व क्रिकेट इन्हें आज भी सम्मान करता है। वह बतौर कप्तान के रुप में भी जीत दिला चुके हैं। वैसे तो मौजूदा कप्तान कोहली की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है ।
पर इन धोनी के नाम को लेकर काफी चर्चा होने लगी है । एक सर्वे एक जरिए यह बात सामने आई है कि धोनी जैसे कोई खिलाड़ी लोकप्रिय नहीं हैं । बता दें की YouGov की ओर से कराए गए एक सर्वे के आधार पर धोनी भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं ।
इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं अब धोनी लोकप्रियता के मामले में बस प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी से थोड़ा पीछे हैं । इस ऑनलाइन सर्वे में करीब 40 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है ।
और अपनी पसंद बताई इसमें महेंद्र सिंह धोनी नंबर एक खिलाड़ी चुने गए। ऑनलाइन कराए गए सर्वे 40 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है। जिसमें प्रशंसा के मामले में धोनी को 7.6 फीसदी वोट मिले इससे वो नंबर 1 खिलाड़ी बने । इनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता हैं ।
जिन्हें 6.8 प्रतिशत मिले हैं । वहीं कोहली को 4.8 प्रतिशत वोट मिले। वैसे हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी 20 और वनडे मैचों के दौरान धोनी की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जिसके बाद धोनी को खुद आलोचनओं को शिकार होना पड़ा था।