बुडापेस्ट: आस्ट्रेलियन ड्राइवर डेनियल रिकिआडरे आगामी हंगरी ग्रां प्री के लिए पहले फ्री अभ्यास सत्र में बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रिकिआडरे एक मिनट 17.613 सेकेंड के समय के साथ पहले नंबर पर रहे। उनके टीम साथी नीदरलैंड के मेक्स वेर्सटापेन ने एक मिनट 17.701 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबस्टियन वेटल और फिनलैंड के किमि राइकोनेन क्रमश: दूसरे और चौथे नंबर पर रहे। मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन और फिनलैंड के वेलटेरी बोटास क्रमश: पांचवें और छठे स्थान ेपर रहे।