नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी कल (20 अगस्त, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत-प्रशांत द्वीप समूह देशों के मंच के दूसरे शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी करेंगे। दूसरा एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन 21 अगस्त, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। पहला एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन, नवम्बर 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान सुवा, फिजी में आयोजित किया गया था। एफआईपीआईसी के भारत और 14 प्रशांत द्वीप समूह देश- फिजी, कुक द्वीप समूह, किरिबाती, मार्शल द्वीप समूह, माइक्रोनेशिया, नौरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन द्वीप समूह, टोंगा, तुआलु एवं वानुअतु सदस्य हैं।