मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशनइंपोसिबल-फालआउट’ की सफलता के लिए टॉम क्रूज को बधाई देते हुए बोला कि हॉलीवुड स्टार क्रूज के लिए कोई भी मिशन असंभव नहीं है। अनिल ने ट्विटर के जरिए क्रूज को फिल्म की सफलता की बधाई दी।
साल 2011 में आई फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल- घोस्ट प्रोटोकोल’ में क्रूज के साथ नजर आए अनिल ने ट्वीट में कहा, “हर फिल्म में अपने स्टंट व ताकत से हमें प्रेरित करने व बेहतपीन खेल दिखाने वाले इंसान के लिए कोई भी मिशन असंभव नहीं। ‘मिशन इंपोसिबल-फालआउट’ के लिए बधाई क्रूज। “
क्रिस्टोफर मेक्वेरी द्वारा निर्देशित फिल्म में क्रूज को ईथन हंट नाम के आईएमएफ एजेंट के रूप में वापसी करते देखा जाएगा । इस बार वह तीन राष्ट्रों की जनता पर मंडरा रहे खतरे को समाप्त करने की प्रयास कर रहे हैं । हिंदुस्तान में इस फिल्म को शुक्रवार को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल व तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है ।