देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड (इमरजेंसी वार्ड) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बीमार व्यक्तियों का हाल चाल जाना तथा उनकी समस्यायें सुनी। मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉ0 नरेश से भी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती लोगों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि इमरजेंसी में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था के साथ ही बेड शीट सहित साफ सुथरे बिस्तरों की व्यवस्था की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आपदा के दृष्टिगत इस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हर समय अतिरिक्त बेडो की भी व्यवस्था रखी जाय।